Nilesh News

Independent Digital News Platform

आलीराजपुर की दो बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान — सोनू कनेश बनीं डीएसपी और मनीषा रावत बनीं विकासखंड अधिकारीआलीराजपुर।

आलीराजपुर की दो बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान — सोनू कनेश बनीं डीएसपी और मनीषा रावत बनीं विकासखंड अधिकारी।

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2023 बैच का परिणाम घोषित हो चुका है, और इस बार आलीराजपुर जिले ने प्रदेश में गौरव हासिल किया है। जिले की दो होनहार बेटियों — सोनू कनेश और मनीषा रावत ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से बड़ी सफलता प्राप्त की है।

आलीराजपुर जिले की सोनू कनेश, जो रामसिंह की चौकी की रहने वाली हैं, का चयन डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर हों तो सफलता निश्चित है।

वहीं दूसरी ओर, मनीषा रावत, जो छोटा ईटारा गाँव की निवासी हैं, ने भी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विकासखंड अधिकारी (BDO) का पद प्राप्त किया है। उनकी यह सफलता जिले के लिए गर्व का विषय है और आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

दोनों बेटियों की इस उपलब्धि से उनके परिवारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इन दोनों बेटियों ने यह साबित किया है कि अगर संकल्प मजबूत हो और मेहनत निरंतर, तो किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है — चाहे रास्ता कितना ही कठिन क्यों न हो।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें