बेसवानी–जामली–धूरट सड़क निर्माण कार्य को आज औपचारिक शुरुआत मिल गई। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सड़क निर्माण का भव्य भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान रहे। मंत्री जी के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सड़क निर्माण से क्षेत्र को बड़ी राहत
बेसवानी से जामली और धूरट को जोड़ने वाली यह सड़क वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती थी।
नए निर्माण से—
1.ग्रामीणों को बेहतर व सुरक्षित सड़क सुविधा मिलेगी
2.कृषि उपज और दैनिक आवश्यक वस्तुओं का परिवहन आसान होगा,
3.स्कूल–कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलेगी
4.एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवाओं को तेज गति से पहुंच मिल सकेगी।
5. जीवनयापन में सुविधा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें