Nilesh News

Independent Digital News Platform

आलीराजपुर में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हुआछात्र संवाद कार्यक्रम।


छात्र संवाद कार्यक्रम में उठी जोरदार आवाज़ — एक राष्ट्र, एक चुनाव से रुकेगा आर्थिक नुकसान।
आलीराजपुर | 6 दिसंबर,2025
आलीराजपुर बस स्टैंड पर ओपन मंच के माध्यम से स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के बैनर तले छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की तथा मुख्य वक्ता डॉ. रोहीन राय रहे। विशेष अतिथि के रूप में रेव सिंह भाभर, जयपाल खरत तथा स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक विनय चौहान शामिल हुए।

भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

जिला संयोजक विनय चौहान सहित सभी अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के स्वागत के बाद विनय चौहान ने संगठन की मानसी पदाधिकारी एवं उपस्थित छात्र-शक्ति का अभिनंदन किया।

मुख्य वक्ता ने रखा आर्थिक विश्लेषण

मुख्य वक्ता डॉ. रोहीन राय ने अपने बौद्धिक संबोधन में बताया कि
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” देश के आर्थिक नुकसान को रोकने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों में प्रशासनिक संसाधन, मानवबल और सरकारी खजाने का बड़ा हिस्सा खर्च होता है। यदि चुनाव एक साथ कराए जाएँ तो यह धन सीधे विकास कार्यों और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगाया जा सकता है।

विशेष अतिथियों ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि यह योजना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। युवाओं को इस विषय पर जागरूक होकर नीति-निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

हस्ताक्षर अभियान से छात्र हुए संकल्पित

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में बड़े उत्साह से हस्ताक्षर अभियान चलाया। सभी ने राष्ट्रगीत गाकर एकजुटता का संदेश दिया और राष्ट्रीय हित में अपनी भूमिका मजबूत करने का संकल्प लिया।

मंच संचालन और आभार

मंच का संचालन नानसिंह चौहान ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में मनीष राठौर ने सभी अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें