Nilesh News

Independent Digital News Platform

मिशन D-3 के तहत दो ग्रामों के पंचों की सहमति से हुआ एकरारनामा।

मिशन D-3 के तहत दो ग्रामों के पंचों की सहमति से हुआ एकरारनामा

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। आज ग्राम झरकली और बड़दा के बीच एक महत्वपूर्ण सामाजिक समझौता (एकरारनामा) मिशन D-3 (दहेज, दारू और डीजे मुक्त समाज अभियान) के अंतर्गत संपन्न हुआ। दोनों ग्रामों के पंचों ने आपसी चर्चा और सहमति से यह निर्णय लिया कि लड़की के जाने (विवाह-संबंधी प्रक्रिया) से जुड़े सभी मुद्दों पर मिशन D-3 के नियमों का पालन किया जाएगा।

फोटो में दोनों गांवों के प्रतिनिधि, पंच और समाजजन उपस्थित दिखाई दे रहे हैं। सभी ने मिलकर हस्ताक्षरित पत्र लेकर इस सामाजिक पहल को औपचारिक रूप दिया।

मिशन D-3 क्यों महत्वपूर्ण ?

मिशन D-3 का उद्देश्य आदिवासी समाज में व्याप्त तीन प्रमुख कुरीतियों —दहेज प्रथा, शराब सेवन, और शादी में अनावश्यक डीजे खर्च — को पूरी तरह समाप्त करना है।
इन तीनों समस्याओं के कारण अनेक परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और समाज पर अनावश्यक बोझ बढ़ता है।

दोनों गांवों द्वारा इस मिशन को अपनाना क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें