Nilesh News

Independent Digital News Platform

आलिराजपुर जिले में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान तेज करने और जन औषधि केंद्र के स्थानांतरण का निर्णय।

आलिरजपुर में रेडक्रॉस सोसायटी की एक अहम बैठक 26 दिसंबर 2025 को कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाना तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को मानवीय सेवा कार्यों से जोड़ना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सदस्य कम से कम पांच नए सदस्यों को रेडक्रॉस से जोड़े, जिससे सेवा कार्यों का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़ सके। साथ ही आम नागरिकों में जागरूकता लाने और सेवा भावना विकसित करने के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से नियमित जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर भी सहमति बनी।
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि वर्तमान में जिला अस्पताल परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र को ऐसे बाजार या उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जहां अधिक संख्या में आमजन तक इसकी पहुंच हो सके। इससे न केवल दवाइयों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि जरूरतमंद लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह, श्री किशोर शाह (राज्य स्तरीय प्रबंध समिति सदस्य), श्री राजेंद्र टवली (सचिव), श्री संतोष वर्मा (सभापति), डॉ. प्रमय रेवड़िया (उप-सभापति), श्री जवाहरलाल जैन (कोषाध्यक्ष), श्री संजय पोरवाल, श्री प्रितेश भंवर (शाखा लिपिक), श्री नितेश अलावा, श्री ब्रजेश खंडेलवाल, श्री भगवती प्रसाद (पिंटू), श्री कादुसिंह डुडवे, श्री शैलेन्द्र परमार, डॉ. प्रेम प्रकाश पटेल एवं श्री योगेन्द्र चौहान सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से रेडक्रॉस सोसायटी की सामाजिक भूमिका और अधिक मजबूत होने के साथ-साथ आमजन को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें